स्टॉकर - 20

(24)
  • 8.5k
  • 4
  • 3.4k

स्टॉकर (20)रॉबिन और मेघना से बात होने के बाद एसपी गुरुनूर ने इंस्पेक्टर अब्राहम को रॉबिन के बारे में कुछ और बातें पता करने को कहा था।रॉबिन का कहना था कि जिस रात शिव टंडन की हत्या हुई वह रात साढ़े नौ बजे से मेघना के साथ था। क्योंकी मेघना ने उसे बताया था कि शिव उस रात कहीं बाहर जाने वाला है। उसका यह भी कहना था कि अक्सर वह और मेघना शिव की गैरहाज़िरी