खुदा की खोज - 2

(31)
  • 7.3k
  • 5
  • 1.7k

(पिछले भाग में आपने पढ़ा कि दाऊद अपनी नादानी में अपनी मां से अक्सर पैसे मांगता है और तंग आकर उसकी माँ उसे कहती हैं कि वह खुदा से पैसे ले आये। और दाऊद खुदा की खोज में निकल पडता है। रास्ते में तुर्की का शहंशाह सिराज उसे अपने सवाल का जवाब खुदा से पूछने को कहता है। अब आगे...) बादशाह की इजाजत लेकर दाऊद अपने सफर पर फिर से निकल पडता है। उसे पूरा विश्वास है कि अगर मां ने कहा है कि खुदा उसे मिलेंगे तो वह जरूर मिलेंगे इस लिए वह बिना हार मानें खुदा की खोज रखता है। उसे