आशा की किरण...

  • 21.6k
  • 2.8k

आशा की किरण....... जीवन एक किताब है,हर एक पन्नो मे पहेलीयाँ जीसे सुलझाने में पुरी उम्र बीत जाती है।जींदगी का हर एक मोड हमको कुछ न कुछ पैगाम दे ही जाते है. नशा कोई भी हो प्यार का हो या कुछ पाने का ज़ुनुन दिल पैं जब छा जाता है और हम उसे पाने ते लिए जब जी जान लूटा देते है तब दुनिया का कोना कोना आपको ईस चीज सें मिलाने मैं लग जाता है।ए कोई मन धडक बातें नहीं ए जिंदगी की हकीकत है।तुमे सफलता के लिस्ट मे आना है तो खतरो से खेलने की आदत