बोलते शब्दों में “लिखी हुयी इबारत”

  • 6.4k
  • 1.6k

साहित्य के क्षेत्र में यदि लघुकथा के संदर्भ में बात की जाए तो हाल ही के कुछ वर्षों में बहुत से नए लेखकों ने अपने लेखन से बेहतर संभावनाएं जगाई हैं। इन्हीं संभावनाओं के बीच आने वाले विभिन्न लघुकथा संग्रह जहां इस बात की ताक़ीद करते हैं कि लघुकथा साहित्य के प्रति नई पीढ़ी का रुझान उत्साहवर्द्धक है, वहीं इस बात के लिए भी चेताते हैं कि लघुकथा साहित्य को समृद्ध करने के लिए, आगे बढ़ती इस नई पौध को एक अच्छे मार्गदर्शन की भी आवश्यकता है। ऐसा ही एक लघुकथा संकलन ‘लिखी हुई