स्टॉकर - 15

(25)
  • 8.7k
  • 5
  • 3.4k

स्टॉकर (15)एसपी गुरुनूर, सब इंस्पेक्टर गीता और इंस्पेक्टर अब्राहम तीनों ही केस के बारे में सोंच रहे थे। अब तक मेघना और रॉबिन दोनों ने ही अलग अलग बात बताई थी। समझ नहीं आ रहा था कि कौन सच बोल रहा है। सब इंस्पेक्टर गीता ने कहा। मैम मुझे तो यह मेघना बहुत शातिर लगती है। इंस्पेक्टर अब्राहम ने कहा। मैम आपने भी देखा है कि ये रॉबिन भी बहुत घाघ है। कहा नहीं जा सकता कि कौन सही