एक जिंदगी - दो चाहतें - 28

  • 4.3k
  • 962

एक जिंदगी - दो चाहतें विनीता राहुरीकर अध्याय-28 तनु और परम लगभग रोज ही ऑफीस चले जाते। तनु के पिताजी के साथ बैठना परम को भी बहुत अच्छा लगता। खास तौर पर जिस दिन वो पहली बार तनु और परम के घर पर खाना खाने आए थे उस दिन के बाद से उनकी आँखों में जो स्नेह तनु के लिए दिखाई देता है वही स्नेह और अपनापन उनकी आँखों में परम के लिए भी दिखाई देने लगा है। कभी तनु की माँ भी ऑफिस आ जाती थीं लंच टाईम में घर से खाना लेकर। तब वो सुबह ही तनु को