स्टॉकर (14)एसपी गुरुनूर और सब इंस्पेक्टर गीता दोनों ही मेघना के सामने बैठी थीं। रॉबिन को अलग कमरे में बैठाया गया था। उसके साथ इंस्पेक्टर अब्राहम था।मेघना नज़रें झुकाए बैठी थी। एसपी गुरुनूर ने कड़क आवाज़ में कहा। अब नज़रें झुकाने से तुम हमारे सवालों से नहीं बच जाओगी। तुमने ही रॉबिन घोष के साथ मिल कर मिस्टर टंडन का खून किया है। तुम लोगों ने ही चेतन को भी मारा है। ना हमने शिव को मारा