देस बिराना - 8

  • 7.8k
  • 1.4k

देस बिराना किस्त आठ देवेंद्र जी के साथ उस दिन की बातचीत के कुछ दिन बाद ही अलका दीदी ने घेर लिया है। उनके साथ बैठा चाय पी रहा हूं तो पूछा है उन्होंने - ऑफिस से आते ही अपने कमरे में बंद हो जाते हो। खराब नहीं लगता? - लगता तो है, लेकिन आदत पड़ गयी है। - कोई दोस्त नहीं है क्या? - नहीं। कभी मेरे दोस्त रहे ही नहीं। आप लोग अगर मुझसे बात करने की शुरूआत न करते तो मैं अपनी तरफ से कभी बात ही न कर पाता। - कोई गर्ल फ्रैंड भी नहीं है