स्टॉकर - 13

(31)
  • 9.5k
  • 3
  • 4k

स्टॉकर (13)इंस्पेक्टर अब्राहम कई दिनों से मेघना पर नज़र रखे हुए था। उसने उसकी कॉल डिटेल्स निकलवा कर उसकी कॉपी एसपी गुरुनूर को भिजवा दी थी। एसपी गुरुनूर उस लिस्ट का गौर से मुआयना कर रही थी। वह शिव टंडन की हत्या वाले दिन से अब तक मेघना की जिन जिन नंबरों पर बात हुई थी वह देख रही थी।शिव टंडन की हत्या वाले दिन मेघना की रॉबिन घोष से बात हुई थी। यह कॉल