स्टॉकर - 10

(22)
  • 10.4k
  • 3
  • 4k

स्टॉकर (10)अंकित ने अभी घर वापस ना लौटने का मन बना लिया था। वह अब कुछ बन कर ही वापस जाना चाहता था। पर उसने मेघना के प्रस्ताव को भी मन से निकाल दिया था। वह अब नए सिरे से नई शुरुआत करना चाहता था।अंकित ने नई नौकरी तलाशने के लिए कोशिश करना शुरू कर दिया। पहले वह स्टेफिट जिम के समकक्ष दो जिम में गया। पर वहाँ उसे निराशा ही हाथ लगी। उसके बाद उसने