भू - गोल (अर्थात दुनियां गोल हैं )

  • 7.4k
  • 2
  • 1.9k

भू- गोल अर्थात दुनिया गोल है...!जी जनाब, ये बात सभी जानते है के दुनिया गोल है...जिसे हम सीधे से शब्दों में बिना किसी लाग लपेट के कही भी ठोक देते है....लेकिन बात कुछ ऐसी है कि दुनिया सही मायने में पूरी गोल तो है नहीं...ये बात सौ आने सच है...जिसमें बारह आने दुनिया गोल है....अब इस भू-गोल का सीधा संबंध हम इंसानों से जुड़ा है जो हमारे डीएनए में पाया जाता है...हम इस गोलाई की धूरी के अंदर ही अपनी जिंदगी की गुजर बसर कर के जी रहे हैं....हम कितनी भी सीधी दूरी तय करे पर एक दिन वही आकर खड़े