स्टॉकर - 9

(23)
  • 9.5k
  • 3
  • 4.2k

स्टॉकर (9)एसपी गुरुनूर ने अंकित की बात सुनने के बाद कहा। मिसेज़ टंडन का कहना है कि तुम उनके पीछे पड़े थे। जब मिस्टर टंडन ने तुम्हें धमकाया तो तुमने उनका खून कर दिया। एसपी मैम मैंने शिव टंडन का खून नहीं किया है। जब उन्होंने मुझे धमकाया तो मैं चुप होकर बैठ गया था। मेघना ने मुझे उनका खून करने के लिए उकसाया ज़रूर था। पर सही समय पर मुझे बुद्धि आ गई। तुम भागते क्यों फिर