स्टॉकर - 8

(29)
  • 10.1k
  • 3
  • 4.7k

स्टॉकर (8)मेघना ने जन्नत अपार्टमेंट्स में चार बेडरूम हॉल वाला एक फ्लैट खरीदा था। वहीं पर अंकित और मेघना मिलते थे। मेघना अपने वादे के हिसाब से अंकित को उसका सपना पूरा करने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार थी। इसी कारण एक बार अंकित ने अपने दोस्त मंजीत से कहा कि जल्द ही वह अपना जिम खोलेगा और उसे वहाँ नौकरी देगा। अंकित का सपना तो पूरा हो रहा था। पर अब एक नई