एक जिंदगी - दो चाहतें - 21

  • 6.1k
  • 2
  • 1.5k

एक जिंदगी - दो चाहतें विनीता राहुरीकर अध्याय-21 नहीं। अनूप तनु का बहुत अच्छा और नजदीकी दोस्त है। बचपन से दोनों साथ पढ़े थे। जर्नेलिस्म और मास कम्यूनिकेशन का कोर्स भी दोनों ने साथ ही किया और एक साथ ही तनु के पिता के न्यूज चैनल में काम करने लगे। दोनों ने रात दिन मेहनत करके न्यूज चैनल और अखबार दोनों को ही नयी ऊंचाइयों पर पहुँचाया। अनूप बचपन से ही तनु को भली भांति जानता था। वह जानता था तनु का ध्यान अपनी पढ़ाई और काम के अलावा और कहीं नहीं था। तनु की सुंदरता पर स्कूल कॉलेज के