कैदी नंबर 306 कई कहानियों का संग्रह है जोकि भारतीय समाज से जुड़ी हुई कानूनी समस्याओं को विशेष तौर पर उन समस्याओं को जिन्हें आम इंसान देखना ही नहीं चाहता या शायद देख कर भी इग्नोर कर देता है समाज के सामने रखने का प्रयास मात्र है यह प्रथम कहानी है जोकि सत्य घटना पर आधारित है अन्य कहानियां भी सत्य घटना पर ही आधारित होंगी बस कहानी की रोचकता के लिए कुछ हद तक परिवर्तित की जा रही है