गुजरात के सौराष्ट्र के नानु रन के गौरक्षक वाछड़ा दादा

(14)
  • 8.8k
  • 1
  • 2.5k

दूर दूर तक अँधेरा साँय सांय कर रहा था -----गुजरात के सौराष्ट्र के रन जिसे `नानु रन `अर्थात छोटा रन कहा जाता है, की बंजर ज़मीन ----ज़मीन ऐसी कि जब सूखा पड़ता है तो धरा का गला चटक कर सतह को चटका देता है ---आड़ा तिरछा. रन यानि पृथ्वी का वो हिस्सा कि जहां से समुद्र पीछॆ हट जाता है. नमक मिली ज़मीन छोड़ जाता है और ज़मीन नमक बनाने के अलावा किसी काम की नहीं रह्ती. अन्धेरे में सिर्फ़ कालेपन के और कुछ नहीं दिखे दे रहा था ---कार की हैडलाइट्स में जब बाँयी तरफ ज़मीन में गढ़ा सफ़ेद रंग का छोटा पत्थर नज़र आ जाता तो जान में जान आ जाती कि हम सही जा रहे हैं. ये पत्थर ज़मीन में कभी दो तीन मीटर के अंतराल से गड़े थे