थैंक यू पापा

  • 14.9k
  • 2.1k

बस किसी छोटे से कस्बे के पास से गुजर रही थी| कोई बाज़ार था शायद जहाँ कुछ लोग सड़क के किनारे पटरी पर लगी दूकानों से खरीद्दारी कर रहे थे| बस तेज रफ़्तार से भागी जा रही थी कि अचानक ड्राईवर रामदीन ने पूरी ताकत से अपने पैर ब्रेक पैडल पर जमा दिए| बस चिचियाते हुए वहीँ खड़ी हो गयी| सभी सवारियों कि चीख निकल गयी किसी का घुटना तो किसी का सिर आगे वाली सीट से जा लड़ा| रामदीन के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी वह पसीना-पसीना सड़क पर निगाह जमाये हुए था|रामदीन आज बोझिल कदमो और