तस्वीर

(14)
  • 15k
  • 3.8k

ये कहानी एक काल्पनिक रचना हैं और इसके सभी पात्र काल्पनिक हैं। ___________________________________________तस्वीर एक ऐसी कहानी है , जहां एक दोस्त अपनी दोस्ती की दास्ताँ लिखता , दोस्ती होने के लेकर दोस्त का दूर हो जाना और फिरसे मिलना......___________________________________________तस्वीर का इस कहानी में एक अहम किरदार है , उसे जानने के लिए ज़रूर पढ़े मेरी कहानी ""तस्वीर""....…__________________________________________भाग 1"क्या बात है आज देर हो गयी तुझे ? चल जल्दी जल्दी कदम बढ़ा school के लिए देर हो रही है। " इसके पहले मैं कुछ कह पाता अलार्म बज उठा और नींद टूट गयी। जी हां ये एक सपना ही था और वो जो