इश्क कैसे कैसे

  • 15.4k
  • 2
  • 4.3k

इश्क कैसे कैसे "ओह।…शिट..पहुँच जाना चाहिए था अब तक तो उसे….पता भी है कि मुझे फिल्म की स्टार्टिंग मिस करना बिलकुल भी पसंद नहीं।”“कहीं ट्रैफिक की वजह से तो नहीं…इस वक्त ट्रैफिक भी तो सड़कों पर बहुत होता है लेकिन अगर ऐसी ही बात थी तो घर से जल्दी निकलना चाहिए था उसे।"सड़क पर भारी जाम देख बड़बड़ाते हुए मेरे चेहरे परचिन्तायुक्त झल्लाहट के भाव थे।“चलो।…माना कि किसी वजह से घर से ही देर से निकला होगा और फिर ट्रैफिक में भी फँस गया होगा मगर फोन तो उठाए कम से कम मेरा।” माथे पर चुह आए पसीने को पोंछते हुए