ब्राह्मण

  • 5.7k
  • 2
  • 1k

मैं ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर अपने भाग्य सराहता हूँ क्यों ???1. हिंसा से दूर-- बचपन से मांस, मछली का भक्षण और क्रूरतापूर्वक पशुवध का मंजर देखने से दूर रहा,,, 2. सात्विक भोजन का संस्कार -जब कोई मनुष्य बिमार पड़ता है तो डॉक्टर उसे पहली सलाह देता है कि शराब, सिगरेट पीना और मांस खाना छोड़ दो,,डॉक्टर कभी सादा भोजन छोड़ने नही कहता,, बिमार और सेहत दोनो अवस्था मे सात्विक भोजन ही श्रेष्ठ विकल्प है ,,जो मुझे जन्म से मिला,,,3. पूजा पाठ -- बचपन से भगवान के प्रति आस्था जीवन को एक सकारात्मक भाव देता है ,दिनचर्या स्वास्थ्यवर्धक होती है,,प्रातः स्नान,फिर