राखी

  • 8.7k
  • 1.7k

साँझ का वक्त एक तरफ सूरज डूबने को था दूसरी तरफ चाँद अपनी चाँदनी बिखेरने को तैयार था। तारे भी टिमटिमाते हुए अपनी मौजूदगी का अहसास करा रहे थे। पंछी अपने-अपने घोसलों में लौट आये। वही बाकी कर्मचारियों की तरह मनीष भी कारखाने में छुट्टी का साइरन बजने पर अपने घर की तरफ चला। पर आज उसके मन मे उधेड़बुन थी। सारे दिन का थका मनीष हाथ मुँह धो जैसे ही खाना खाने बैठा नंदिता ने कहा "याद है न कल रक्षाबंधन है।" मनीष के चेहरे पर ख़ुशी और चिंता मिश्रित भाव उभर आये। "हां याद है।" वह इतना ही कह पाया "कल मेरा