सागर का तूफान

  • 11.4k
  • 1
  • 2k

आज एक लेख प्रस्तुत कर रहा हूँ कृपया समीक्षा अवश्य लिखें।"सागर का तूफान", !! आप सोच रहे होंगे ये क्या नाम हुआ । सागर और तूफान दो विपरीत गुण दो उलट शख्शियत ।एक मे गंभीरता है, गहराई है ,शांति और प्रेम का द्योतक है।वहीं दूसरा विध्वंसक, विनाशक ,भयावह अशांति का प्रतीक।किन्तु क्या जो हमेशा शांत है गम्भीर है उसमें कभी क्रोध कभी असंतोष नही होता होगा।खासकर पर्वत को अपनी ऊंचाई पर अभिमान करते ,या हवा को अपने वेग पर गर्व करते ,आत्ममुग्ध होते देख ।आ जाता होगा सागर के 'हृदय सागर' में भी अपने को श्रेष्ठ सिद्ध करने का विचार।या उन