जिगोलो

(18)
  • 26k
  • 9.4k

रात जैसे जैसे आगे चलकर वक्त को अपने पहलू से बांधती है वैसे ही और भी काली होती जाती है रात की सबसे बडा हुनर यही है की वक्त को बदलने वाली रेंगती सुई पर घिसकर और काला होना । काली रातों में जगमगाहट सड़कों की खूबसूरती बड़ा रही थी कहीं कहीं बड़ी लैम्प पोस्ट पर नीचे तक लटकने वाले खूबसूरत से बल्ब लटक रहे थे और पेड़ों के ऊपर जमाने भर की लाईटे पेड़ों को रोशन कर रही थी। कुछ सड़कें इस तरह की अक्सर हर शहर में मिलती है जहां हर तरह की रंगीन रोशनी बिछी होती है