मैं कायर नहीं हूं

(15)
  • 8.3k
  • 1
  • 1.8k

"टैक्सी , टैक्सी ,रुक, रुक, रुक, खाली हो भाइया , गोसाईं रोड चलोगे ।" निधि ने हाथ टैक्सी को हाथ देते हुए कहा ।"जी मैडम , जरूर , बैठिये ।""हेलो, हाँ मां , टैक्सी मिल गयी है बस आ रही हु , थोड़ी देर में ।हाँ हाँ पता है , आज थोड़ा देर हो गई ऑफिस से निकलते-निकलते पर आप चिंता न करो । मैं बस थोड़ी देर में पहुंच जाउंगी । भैया प्लीज थोड़ा तेज चलाओ ।""जी मैडम।""बस ,बस भैया यही रोक दीजिये आगे गली में मेरा घर है ।मैं यही से चली जाउंगी ।""अरे मैडम आगे तक छोड़