खोज

  • 4.2k
  • 842

दुनिया चाहे कितनी भी भरी हो, पर अपना दिल खाली हो तो सब ओर खाली ही खाली लगता है शहर के सबसे व्यस्त होटल में, ग्राहकों की सेवा में एक टेबल से दूसरी टेबल तक दौड़ता-भागता छोटू अपनी उदास आँखों को भरसक मुस्कान में लपेटता, किंतु दिल में छाई उदासी को छिपा नहीं पाता होटल का मैनेजर झिड़कता है, ‘क्या हमेशा रोनी सूरत बनाये रखता है ? ग्राहकों के सामने प्रसन्न होकर जाया कर, वो यहाँ खाने-पीने मौज-मस्ती करने आते हैं, तेरी रोनी सूरत देखने नहीं ... साला भूख भी लगी हो तो मिट जाये तेरी सूरत देखकर ’