अंतर्द्वन्द्व

  • 3.4k
  • 1.1k

आज उसे घर से निकलने में थोड़ी देर हो गई थी वह तेज कदमों से चलकर ठीक समय पर काम पर पहुँच जाना चाहता था सामने से आते साइकिल सवार से उसने समय पूछा उसके ‘साढ़े आठ’ कहते ही वह लगभग दौड़ने लगा उफ ! आज तो आधा घंटा लेट हो गया ! दौड़ते-दौड़ते वह हाफने लगा, उसका पूरा शरीर पसीने से भीग गया जून के महीने में तो सुबह सात बजे से ही धूप इतनी तेज लगने लगती है कि सहन नहीं होती माथे पर आये पसीने को हाथ से पोछते हुए उसकी नजर कमीज की फटी आस्तीन पर गई