अगर घूस ले ली तो.....

  • 4.3k
  • 1
  • 1.2k

प्रखर की नौकरी लगे अभी कुछ दिन ही हुए थे पर पूरे ऑफिस में प्रखर की बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता के चर्चे थे। आखिर 24 वर्ष की छोटी सी उम्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के खीरी मंडल में अधिकारी के पद पे चयनित होना इतना आसान भी नही होता। पूरे कार्यालय में सभी लोग उससे दुगनी उम्र के थे। ऐसे में इतनी कम उम्र का लड़का अगर सीधे अधिकारी बनके आये और जो सच मे काबिल भी हो तो दूसरों की नज़रों में खटकना ही था। प्रखर को शुरू के कुछ दिन तो कोई काम नही दिया गया पर