स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है एक बार की बात है एक गॉव में एक धनी व्यक्ति रहता था उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी लेकिन वह बहुत ज़्यादा आलसी था अपने सारे काम नौकरों से ही करता था और खुद सारे दिन सोता रहता या अययाशी करता था वह धीरे धीरे बिल्कुल निकम्मा हो गया था उसे ऐसा लगता जैसे मैं सबका स्वामी हूँ क्यूंकी मेरे पास बहुत धन है मैं तो कुछ भी खरीद सकता हूँ यही सोचकर वह दिन रात सोता रहता था लेकिन कहा जाता