माँ के आंसू

(13)
  • 11.4k
  • 1
  • 1.5k

कहते है की , माँ हमारा पहला प्यार होती है, हम उसके रक्त, मज्जा, मांस, अस्थियों, भावनाओं और आत्मा के अहम हिस्से है । जीवन का सबसे पहला स्पर्श माँ का होता, पहला दुलार माँ का, पहला चुंबन माँ का, पहला आलिंगन माँ का, पहली गोद माँ की जो एक अजनबी दुनिया में आंख खोलने के बाद सुरक्षा, कोमलता, ममता और बेपनाह आत्मीयता के अहसान से भर देता है । हमें पहली भाषा माँ सिखाती है । पहला वो अनमोल शब्द हम बोलते है वह होता हैं माँ !  कहते  है कि ईश्वर हर जगह मौजुद नही रह सकता, तो