नया सवेरा - (सवेरे का सूरज) - 3

  • 9.2k
  • 1
  • 3.6k

छात्रावास में अभिमन्यु अपने कक्ष में बैठकर मेस सम्बन्धी जानकारी अपने सहयोगी से ले रहा था तभी विंग मानीटर लिम्बाराम ने प्रवेश किया और आदर के साथ खड़ा हो गया। ‘‘ कहो लिम्बाराम कैसे आये हो ? कुछ परेशानी है क्या। ’’ ‘‘ सर। छात्रावास के सम्बन्ध में कुछ बातें करना चाहता था। ’’ ‘‘ अच्छा बैठो। सुनो एक काम क्यों नहीं करते चारों मॉनीटर एक साथ आ जाओ और सभी बातों पर एक साथ चर्चा कर ले इस नवीन सत्र की एक कार्य योजना भी बना ले ताकि सब कार्य व्यवस्थित, सुचारू रूप से चल सके।