हनुवा की पत्नी - 6

(34)
  • 7.8k
  • 3.3k

लेटते-लेटते ही वह बोली ‘हनुवा नाएला जी के साथ जितना और जैसा तुम्हारा जीवन बीता वह अपने आप में एक इनक्रेडेबल लाइफ हिस्ट्री है। ऐसी हिस्ट्री जिसे जान कर लगता है कि जैसे किसी ग्रेट स्टोरी राइटर ने बहुत रिसर्च करके, बड़ी मेहनत से लिखी है। सच कहूं अगर तुम्हारी इस लाइफ पर एक रियलिस्टक फ़िल्म बनाई जाए तो वह सुपर हिट होगी। लोग देखने के लिए टूट पड़ेंगे। फ़िल्म पूरी दुनिया में तहलका मचा देगी। लेकिन इसे इंग्लिश में बनाया जाए। और फ़िल्म का डायरेक्टर मीरा नायर, दीपा मेहता जैसी सोच का हो।