हमारी बद्रीनाथ धाम की यात्रा

  • 10.2k
  • 3
  • 2.6k

आज दिनांक,19 मई 2018 , मैं और मेरे 4 मित्र बद्रीनाथ यात्रा पर निकले हैं।उमंगित ,उल्लासित, भक्तिरस में डूबे।सुबह 4 बजे है, मैं , योगेश, मनोज, प्रियांक, और रजत, हमने काशीपुर , उत्तराखंड से जो कि कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वार है।से अपनी आल्टो कार से  बद्रीविशाल की जय घोष  के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की।40 मिनट में हम रामनगर पहुंच गए, जहां से शिवालिक पर्वत श्रंखला शुरू होती है।रामनगर व्यापार का नगर है, और जिम कार्बेट पार्क का केन्द्रविन्दु।जिम कार्बेट को नेशनल टाइगर रिजर्व भी कहा जाता है।मनभावन सुंदर नगर, जहां से सात आठ किमी चलने पर कोसी