OUT OF CONTROL

(16)
  • 5.5k
  • 2
  • 4.2k

आज भी रोज की तरह रात के 1 बजे रोबर्ट दरवाजा खटखटा रहा था। उतने मैं घरके अंदर टोबी के भोकने की आवाज़ आने लगी ।टोबी ने जेरी की थोडी फटी हुई पेंट को मुह में रखकर खिंच रहा था । जेरी की आँख खुली उसने पास के टेबल पर रखी चाबी को लिया और फौरन दरवाजा खोला । नशा करके आया हुआ रोबर्ट बेहोस हो चुका था । और वही दरवाज़े पर गिर चुका था। जेरी उसे होश में लाने की कोसिस कर रहा था । टोबी भी उसका मुह चाटने