अंजलि...१

  • 7.1k
  • 1
  • 1.4k

अंजलि!! जी हाँ ... अंजलि अग्रवाल यही नाम था उसका देखने में इतनी खूबसूरत जैसे सारी कायनात की क्यूटनेस और ब्यूटी ईश्वर ने अपनी इसी रचना को दे दी हो,लम्बी कदकाठी ,तीखे नैन-नक्श उसके ऊपर सूंदर चेहरा उसको और भी आकर्षक बना देता था। पहली बार मैंने उसको ट्यूशन पर देखा था । चूँकि मैं मैथ्स से बी.ए. नॉन कॉलेजिएट कर रहा था और प्रथम वर्ष के एग्जाम्स करीब आने वाले थे और मुझे सलेब्स तक का ज्ञान नहीं था ।आमतौर पर प्राइवेट स्टडी करने वालो का हाल ऐसा ही होता है और हमारे राजस्थान में खासकर वन वीक