रुमाल वाली लड़की

(25)
  • 12.1k
  • 4
  • 5.4k

नितिन की एक बुरी आदत थी उसे वही चीज़ पसंद आती जो उसकी पहुँच से थोड़ी बाहर होती थी बचपन से ले कर जवानी तक उसनें अपने मनचले दिल को संभाले रक्खा था कॉलेज के दिनों में कई बार इन महाशय को छोटे मोटे क्रश हुए लेकिन मामला सेट ना हो सका और अपना हीरो आगे बढ़ गया एक दिन बाबूजी की तीखी फटकार सुन कर नितिन सबेरे सबेरे टहलने निकल गया जेब में पुरे 50 रुपये नहीं थे पर रुआब किसी राजकुमार से कम नहीं था चलते चलते महाशय एक चाय की टपरी पर रुके चाय वाले नें फाटक