वैलेंटाइन का त्यौहार : हास्य व्यंग्य

  • 6.6k
  • 1
  • 1.3k

फरवरी का महीना फिर आ गया है, जैसे कि हर साल आता है। इस बार क्या ख़ास है ? वही जो हर साल होता है। वैलेंटाइन का हफ्ता : 7 फरवरी - 14 फरवरी इस हफ्ते कि बात ही कुछ निराली होती है। सारे जवान दिल अचानक से ज़ोरों शोरों से धड़कने लग जाते हैं। नए जोड़ों के सपनो को तो जैसे पंख ही लग जाते हैं। इस महीने दुकानदारों कि तो चाँदी ही चाँदी है, बड़े बड़े शेहरों में इन दिनों सब लाल नज़र आता है। लाल कपडे बिकते हैं, युवा जोड़े एक जैसे रंग के कपडे पहन कर