बिट्टो की मम्मी

(15)
  • 3.3k
  • 4
  • 1k

बिट्टो की मम्मी©अंजुलिका चावलाकई वर्षों तक वो पड़ोस में रहे, उन्हें चाचा जी कहते थे हम।उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटे, एक बेटी। बेटी को ईश्वर ने नसीब में उम्र भर का बचपन लिख दिया।बचपन खुशियाँ देता है बशर्ते समय रहते खत्म हो जाए।बड़ी बहू सास ससुर से अलग रहती है और सिर्फ हक़ की बात करती है।कभी ज़िम्मेदारियाँ नहीं उठाती। सारा संसार छोटी बहू ने संभाला।ननद की देखरेख, सास-ससुर का बुढापा,अपने बच्चे और बड़ा सा नाते रिश्तेदारों और मित्रों का साम्राज्य।सास ससुर से विरासत में मिले इन रिश्तों को पूरे सम्मान से निभाने में उसे भारी मशक्कत करनी पड़ी। एक बार