खानाबदोश ज़िन्दगी

  • 9.2k
  • 5
  • 1.9k

पुरानीकॉलोनी के पार्क में वे दोस्तों के साथ खेल रहे थे कि मुझे देख सब छोड़-छाड़, अंजना और अंशु, दौड़कर मुझसे लिपट गए। दोनों को पता है, कुछ न कुछ तो मेरे पर्स में या मेरे हाथ से लटक रहे फल-सब्जियों की पन्नी में ज़रूर मिलेगा। और मिला भी। अंजना की बहुत दिनों की फरमाइश थी कि बार्बी वाला स्टीकर चाहिए। जबसे उसने रिहाना की नोटबुक पर वे स्टीकर देखें हैं तब से उसे भी चाहिए। मैं अपने ऑफिस के काम में उसका स्टीकर रोज़ भूल जाती थी। आज ऑफिस के लिए स्टेशनरी का इंडेंट बनाकर स्टेशनरी वाले को देना था