वीडियो गेम

  • 8.2k
  • 4
  • 1.7k

चीनू की आँखों से लगातार पानी निकल रहा था पर चीनू की आँखें वीडियो गेम पर टिकी हुई थीI वह एक हाथ से बार-बार अपनी आँखें मसलता और फ़िर अपना चश्मा ठीक करते हुए तेजी से बटन दबाना शुरू कर देताI जैसे ही उसने दसवाँ लेवल पार कर लियाI वह ख़ुशी से उछल पड़ा और सोफ़े पर ही कूदने लगाIउसका चीखना सुनकर उसकी मम्मी घबराई सी भागते हुए आई और बोली- क्या हुआ, कहीं चोट लग गई क्या? चीनू हवा में वीडियो गेम लहराता हुआ बड़ी शान से बोला- ना जाने कितने दिनों की मेहनत के बाद आज जाकर बड़ा कठिन लेवल पार कर