ये अंत तो नहीं

  • 7.8k
  • 3
  • 1.3k

सुबह के 9 बज चुके थे और आज "अभि" का दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था। और धड़के भी क्यों न ,उसका आज सी ए का रिजल्ट जो आने वाला था। मन में अनगिनत सवालो से "अभि" का जी जरा सा बेचैन था । और इन्ही सब के सोच विचार के बीच में सी ए का रिजल्ट भी आ गया। घड़ी की सुई के समान "अभि" की दिल की धड़कनें भी तेजी से ऊपर नीचे हुए जा रही थी। फिर भी "अभि" चाहते हुए भी खुद को समान्य नहीं कर पा रहा था। किसी तरह दिमाग में चल रहे अनगिनत सवालो को