क्या तुम वापस आ गयी ?

(11)
  • 5.4k
  • 2
  • 2.1k

क्या तुम वापस आ गयी ? मुख्य पात्र डॉ साहिल आलिया डॉ विवेक कहानी का आधार -ये कहानी एक डॉक्टर की हैं जिसका दो साल पहले तलाक हो चूका हैं जिसे अब भी यक़ीन हैं कि उसकी पत्नी उसके पास वापस आ जाएगी डॉक्टर साहब एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं वो कहते हैं :-लोगो के बीच रहते हुए भी मैं खुद को अकेला महसूस करता था हर पल मुझे भीड़ डसती था, डिबोस के बाद पता नहीं ऐसा क्यूँ लगता था जैसे की मेरी पूरी दुनिया उजड़ सी गयी है.... मेरी शादी के बस दो साल हुए