वाह रे तारीफें

  • 5.6k
  • 3
  • 1.6k

प्रिया आज भी कॉलेज में झगड़ा करके आयी और घर पर आते ही सारा सामान तोड़ फोड़ करने लगी, आँखों में तो आग बरस रही है और हाथ पैरों में झुलझुलाहट, मानो आज ही पूरी दुनिया तबाह कर देगी। पूरा दिन सबकी डांट दिन भर सबके ताने “प्रिया ये मत करो, प्रिया वो मत करो, कितनी बतमीज़ हो गयी हो, तुममें ज़रा सी भी अक़्ल नही है ,कब सुधरोगी”ये सब सुन सुनकर परेसान हो चुकी थी। अब उसका स्वभाव ही चिड़चिड़ा हो गया था और हो भी क्यू न, आख़िर है तो एक 17 साल की लड़की ही । यह