पुस्तक का विमोचन

  • 7.8k
  • 1.6k

मैं सुबह के अखबार में सिर घुसा कर देखने की कोशिश कर रहा था कि कहीं कोई काम की ख़बर दिख जाए कि तभी लगा सामने की कुर्सी पर आकर कोई विराजमान हो गया हैIडर के मारे जैसे मेरी जान ऐसे निकल गई मानों मेरी बीवी ने मेरा फेसबुक अकाउंट खोल लिया होIतभी दिमाग ने पहली बार सही समय पर चेताया कि हज़ारों प्रेमिकाओं पर लुटाने के बाद भी तू भूल गया कि दिल शरीर के बाएँ हिस्से में होता हैIतभी मेरे अख़बार पर किसी का सनी देओल टाईप का ढाई किलो हाथ पड़ा और मैंने देखा कि सामने मेरा