समय जाल (भाग 1)

  • 4.9k
  • 1
  • 799

वैसे तो मैं अभी बहुत छोटा हूँ विज्ञान के उन जटिल एवं गणित के सिर घुमाने वाले फार्मूलों को समझने के लिए, जिन्हें मशहूर गड़ितज्ञओं ने कई साल पहले ही लिख दिया था, परंतु इतना तो अवश्य ही जानता हूँ कि महान गड़ितज्ञ और वैज्ञानिक "आइंस्टीन" की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी समय यात्रा को संभव सिद्ध करती है और भविष्य यात्रा संभव हो सकती है। 17 दिसंबर, 2018 रंजन चतुर्वेदी जी, एक ह्यूमन ब्रेन रिसर्चर थे महज 24 साल की उम्र है उनकी। हाल ही में उनकी एक किताब "हुमानोइड क्लोनिंग" भी प्रकाशित हुई है। उन्हें आज 17 दिसंबर 2018 को