स्पर्श चिकित्सा रेकी - भाग - 2

(20)
  • 34.6k
  • 5
  • 7.6k

दोस्तों! 3 नवम्बर, 2018 को मातृभारती पर मैंने अपनी ebook स्पर्श चिकित्सा में रेकी क्या है, उसका अवतरण , उपयोग , विज्ञान की कसौटी और उसके व्यापक क्षेत्र की प्रारंभिक जानकारी से आप सबको अवगत कराया था। इस बार हम आपको स्पर्श चिकित्सा रेकी की सीमा और कार्यक्षमता थोड़े विस्तृत रूप से बताने जा रहे हैं। रेकी मुख्यतया तीन छेत्रों में अपना कार्य करती है - 1. शारीरिक , 2. मानसिक एवं 3. भौतिक शारीरिक कष्टों में रेकी का प्रभाव --■■■■■■■■■■■■■■■■■■■1• रेकी में दुर्घटना अथवा किसी रोग के दौरान रक्त के तीव्र बहाव को तुरंत रोकने की अद्भुत