पुलिस की ईमानदारी का नतीजा और बेईमानी का नतीजा

  • 11.8k
  • 1
  • 1.7k

और जब वो चौकी के पास पहुंचे चौकी के सोनपाल सिंह चोरों को रोका और मोटर गाड़ी चेक की चोरों की गाड़ी में आधा रुपया और ज्वेलरी का सामान भी बरामद हुआ लेकिन चोर को क्या मालूम था कि यह भी सूबेदार सिंह की तरह घोड़ावत मालपानी ले लेंगे और हमें छोड़ देंगे लेकिन सोनपाल सिंह अपनी ड्यूटी से तख्त था बहुत ही ईमानदार थे उन्होंने उनको पकड़ लिया और उनका चालान कर दिया लाला जी जी को बुलाया और लालाजी ने अपना सामान देखा लालाजी ने कहा यह मेरी दुकान का हिसाब है फिर सोनपाल जी ने चोरों को रिमांड पर लिया और उनसे सख्ती से पूछा तो उन्होंने बताया कि...