क्रिसमस - हैप्पी क्रिसमस

  • 10.8k
  • 1
  • 2.5k

क्रिसमस के त्यौहार के साथ ही लोगो के चेहरों की खुशियाँ बढ़ती जा रही थीI जिसे देखो वही, बाज़ार की तरफ़ दौड़ा जा रहा थाI किसी को क्रिसमसट्री चाहिए था तो किसी को सांता की ड्रेस, कोई रंगबिरंगी झालरें ढूँढ रहा था तो कोई बेकरी शॉप पर मनपसंद केक की खुशबू लेने की लिए खड़ा रहता थाI ऐसा लग रहा था कि सारा शहर अचानक खुश हो गया थाI इतना खुश ..इतना खुश कि जितना वह पहले कभी नहीं हुआ थाI पर इन सब के बीच में कोई बहुत दुखी भी थाI वह था जेम्सI एक पेड़ के नीचे बैठा