केसरी - २१ शिखो की कहानी

(125)
  • 15.3k
  • 15
  • 3.9k

___२१ शिखो की वीरगाथा____"प्रस्तावना"दोस्तों ईतिहास में कुछ ऐसे युद्ध हुए है, जो हम सब जानते हैं।और वो ईतिहास में लिखे गये है।हम और आप इन्ही युद्धो को पढ़ते और समझते आये है।लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे युद्ध हुए हे ,जो भले ही किताबो में दर्ज न किये गए हो।लेकिन वो अपने आप में शौर्य और वीरता की खुली किताब है।सारागढ़ी का युद्ध भी एक ऐसा ही युद्ध है।जल्द ही इस शौर्यगाथा पर हमारे देश में एक नही दो फिल्में बनाई जा रही है।"शौर्यगाथा"दोस्तों वो दौर था सन.१८९७ का  ब्रिटिश सेना का दबदबा बढ़ता जा रहा था। उन्हों ने भारत