मेरा पहला अनुभव....

(24)
  • 17.6k
  • 9
  • 2.8k

सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार । जब मैं मातृभारती पर आया तो मुझे इसके लेख बहुत पसंद आये । नये लेखको के लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। मुझे भी लिखने का बहुत शौक था लेकिन अब वो बीती बात हुई। आज काफी दिनों बाद फिर सोचा मैं भी फिर से प्रयत्न करूं और अपनी कहानी साझा करु क्योंकि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज मुझे बहुत खुशी है कि मैं यह लेख लिख रहा हूं। आज ही के दिन ये लेख क्यों महत्वपूर्ण है और क्या महत्वपूर्ण ता है, यह मैं आपको कहानी के अंत में बताऊंगा।   सभी