अथ लेखन चालीसाचुनाव के विशेष शस्त्रों यानी नारों की दुकान में आपका हार्दिक स्वागत है। दुकान पर न भी आएँ तो भी दूसरे विकल्प उपलब्ध हैं। इस हेतु हमारा प्रतिष्ठान ख्यातिलब्ध है। किसी भी माध्यम से आप हमसे सम्पर्क करिये और अपने काम को लेकर निश्चिन्त हो जाइये। क्योंकि हमारी दुकान में नारे एवं भाषण का काम ठेके पर होता है। जैसे चाहो वैसे कारगर नारे व भाषण लिखवा लो। हमारे नारे व भाषण की धाक सिर्फ अपने प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों में भी है। क्या कहा आपने? वहां की भाषा और समस्या अलग है।‘‘नहीं महोदय, बिल्कुल